Tender Scam: गढ़वा पहुंची ईडी की टीम, चार्टर्ड एकाउंटेंट हृदयानंद तिवारी के आवास पर चिपकाया इश्तेहार

Tender Scam: टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में सोमवार को ईडी की टीम गढ़वा पहुंची. चार्टर्ड एकाउंटेंट हृदयानंद तिवारी के आवास पर इश्तेहार चिपकाया. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी इश्तेहार चिपकाया गया.

By Guru Swarup Mishra | July 29, 2024 8:53 PM
an image

Tender Scam: गढ़वा, विनोद पाठक-टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में रांची ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची. गढ़वा थाने के रंका-बौलिया गांव निवासी गोरखनाथ तिवारी के पुत्र हृदयानंद तिवारी के गढ़वा केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित आवास पर टीम ने इश्तेहार चिपकाया. गढ़वा बस स्टैंड और कचहरी सहित विभिन्न जगहों पर ईडी की टीम द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है.

जेल में बंद वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में चिपकाया इश्तेहार

ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से संबंधित मामलों में यह इश्तेहार चिपकाया है. गढ़वा निवासी हृदयानंद तिवारी दिल्ली में चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. वहां रियो-42/1, शॉप प्लॉट, पांडव नगर, दिल्ली 110092 में उनका आवास है. हृदयानंद तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट मुकेश मित्तल से वीरेंद्र राम को मिलवाया था. मित्तल के कार्यालय में हृदयानंद तिवारी सहयोगी के रूप में कार्य करते थे.

दो लाख रुपए कमीशन लेने का आरोप

आरोप है कि हृदयानंद तिवारी ने मुकेश मित्तल के माध्यम से वर्ष 2014 से लेकर 2019 के दौरान निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम का 9.41 करोड़ रुपए मनी लॉड्रिंग कराया था. यह भी आरोप है कि उन्होंने इस मामले में दो लाख रुपए कमीशन लिए थे. उल्लेखनीय है कि इस मामले में उच्च न्यायालय में हृदयानंद तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है. इस जमानत पर सुनवाई करते हुए ईडी को 26 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया था. न्यायालय के आदेश पर ईडी की टीम ने हृदयानंद तिवारी के आवास पर इश्तेहार चिपकाया है.

Also Read: ED Remand: जमीन घोटाले का आरोपी कमलेश कुमार सिंह पांच दिनों की रिमांड पर, पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version