जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाना ही उद्देश्य

भंडरिया थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में किया गया.

By DEEPAK | July 18, 2025 9:45 PM
feature

भंडरिया. भंडरिया थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित हुए. इस विशेष अवसर थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. थाना दिवस के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा आपराधिक घटनाओं, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, नशा कारोबार, अवैध गतिविधियों एवं स्थानीय प्रशासन से संबंधित कई जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी गयी. सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक नागरिक की समस्या प्राथमिकता के आधार पर हल की जायेगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि वे जनता के साथ संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ व्यवहार करें. थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा ने कहा कि भंडरिया थाना की पुलिस क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है.उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version