चालक नाबालिग था, टेंपो पलटने से छह बच्चे घायल

चालक नाबालिग था, टेंपो पलटने से छह बच्चे घायल

By SANJAY | May 3, 2025 9:24 PM
feature

भवनाथपुर.

टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शनिवार को बच्चों को करमाही ले कर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर सीआइएसएफ बैरेक के पास पलट गया. इस घटना में टेंपो पर सवार आठ में से छह बच्चे घायल हो गये. इनका इलाज माइंस अस्पताल में किया गया. संतोष यादव की पुत्री प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया. बताया गया कि इस दुर्घटना में छात्रा प्रीति कुमारी के दोनों घुटनों में गंभीर चोट लगी है. जबकि छात्रा माया कुमारी, अंजलि कुमारी, हिमांशु कुमार, ब्रजेश कुमार और रमेश कुमार को मामूली चोट लगी है. इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. बताया गया कि टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से 11.30 बजे छुट्टी के बाद सभी बच्चों को लेकर टेंपो चालक फुलेंद्र कुमार करमाही पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच सीआइएसएफ बैरेक के पास टेंपो पलट गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version