हाथी ने मिट्टी का घर तोड़ा, अनाज खाया

चपकली गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी

By Akarsh Aniket | August 5, 2025 9:29 PM
an image

चपकली गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी – पीड़ित ने वन विभाग को सूचित कर क्षतिपूर्ति की मांग की – विभागीय अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि, चिनिया. चपकली गांव में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात एक जंगली हाथी ने राजेश कुमार सिंह के मिट्टी के खपरैल घर पर हमला बोल दिया. हाथी ने घर की दीवार तोड़ दी और भीतर घुसकर अनाज खा गया, साथ ही बर्तन भी तहस-नहस कर दिया. घटना के समय पूरा परिवार घर में मौजूद था, लेकिन किस्मत से सभी लोग एक कोने में छिपकर जान बचाने में सफल रहे. पीड़ित राजेश कुमार सिंह ने वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार को सूचित कर क्षतिपूर्ति की मांग की है. विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि शनिवार को भी इसी गांव के सादिक अंसारी को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था. इससे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान और पूर्व सूचना देने के दा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version