तीन दिनों से गिरा तार नहीं हटा

तीन दिनों से गिरा तार नहीं हटा

By SANJAY | May 6, 2025 9:50 PM
feature

कांडी.

प्रखंड के बलियारी गांव में पिछले दिनों आंधी तूफान में टूटा बिजली का तार तीन दिनों से वहीं टूटा पड़ा है. गांव के पूरब टोला का बिजली तार हवा के झोंके से शॉर्ट हो गया. इससे लाइन आने पर तार में अचानक आग लग गयी. तब जोर की आवाज से पूरा टोला दहशत में हो गया. आनन-फानन में लोगों ने अपने-अपने घर का कनेक्शन ऑफ किया और बिजली ग्रिड और मिस्त्री को घटना की जानकारी दी. लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. किसी तरह ग्रामीणों ने बालू से आग बुझायी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी लगातार बिजली मिस्त्री और बिजली अभियंता से आग्रह के बाद भी अभी तक कोई नहीं पहुंचा है. उक्त तार में अभी भी करंट है जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है. लोगों के अनुसार यह एक दिन की बात नहीं है, बिजली विभाग का लगातार यही रवैया रहता है. तार में कोई फॉल्ट हो, मीटर लेना हो, कनेक्शन करना हो या फिर टांसफॉर्मर बदलना हो, बिना मोटी रकम लिए काम नहीं किया जाता है.

उपायुक्त से आग्रह : उपभोक्ता बलराम दुबे, रामानंद दुबे, सच्चितानंद दुबे, रविरंजन दुबे व आलोक दुबे ने उपयुक्त से आग्रह किया है कि विद्युत आपूर्ति वाले सभी तार को ठीक कराया जाये और जांच कराकर बिजली विभाग की अवैध उगाही पर रोक लगाते हुए दोषियों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version