जिप बोर्ड की बैठक में प्रखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा
जिप बोर्ड की बैठक में प्रखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा
By SANJAY | June 7, 2025 9:32 PM
केतार.
केतार प्रखंड से जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद ने जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उठाये गये ज्वलंत मुद्दों को लेकर यहां प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि उनके प्रखंड में पीएम श्री मध्य विद्यालय को मिलने वाली बड़ी राशि की बंदरबांट कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के 416 वृद्ध, विधवा व विकलांग पेंशन दो वर्षों से बंद है. कुल 153 लाभुकों का पोर्टल में शो करने के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राशन गोदाम से डीलरों को बगैर माप-तौल के राशन दिया जाता है. इस कारण डीलरों द्वारा राशन कटौती को लेकर आये दिन लाभुकों से विवाद होता रहता है. उन्होंने कहा कि सोन एवं पंडा नदी के बालू घाटों को निबंधित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सौंपने की मांग की, ताकि बालू का अवैध उत्खनन रुक सके. उन्होंने कहा कि केतार प्रखंड में मनरेगा योजना में मेड़बंदी के नाम पर 75 प्रतिशत राशि की खुलेआम उगाही हो रही है. मेड़बंदी योजना सिर्फ कागज पर संचालित की जा रही है. धरातल पर एक प्रतिशत भी कार्य नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह बाद उन्होंने पुरजोर तरीके से उठायी है. इस पर उपविकास आयुक्त ने बताया कि जिले में कहीं भी मेड़बंदी योजना संचालित नहीं है. यदि केतार में मेड़बंदी योजना की गयी है. तो इसकी विधिवत जांच कर भ्रष्टाचार करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करेंगे. ग्रामीण अजय गुप्ता, श्रवन साह, कमला कुंवर, कमलेश बैठा, शंकर राम व मान कुंवर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है