फुटबॉल स्टेडियम में होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
फुटबॉल स्टेडियम में होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
By SANJAY | June 12, 2025 9:18 PM
गढ़वा.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. योग दिवस का सार्वजनिक कार्यक्रम इस बार कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में बने फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें जिलास्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों एवं समन्वयात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी. योग दिवस को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. यह तन, मन और आत्मा को संतुलित रखता है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना चाहिये, यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संबंधित पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों, विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में प्रातःकालीन योग सत्र आयोजित किये जायेंगे.
उपस्थित लोग : बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला आयुष पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है