खान निरीक्षक ने 50 ट्रैक्टर बालू किया जब्त

अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा जिला खान निरीक्षक बीपी महतो व मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने पुलिस बल के साथ कामत मदरसा परिसर में लगभग 50 ट्रैक्टर बालू के अवैध भंडारण की जांच की.

By DEEPAK | May 16, 2025 9:44 PM
an image

मझिआंव. अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा जिला खान निरीक्षक बीपी महतो व मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने पुलिस बल के साथ कामत मदरसा परिसर में लगभग 50 ट्रैक्टर बालू के अवैध भंडारण की जांच की. इस दौरान खान निरीक्षक ने बालू खरीद की सरकारी रसीद (चालान) की मांग की. लेकिन स्थल पर उपस्थित मुंशी ने उनके समक्ष कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया. इस संबंध में अंचल कार्यालय में उपस्थित खान निरीक्षक ने बताया कि जांच में 4300 सीएफटी बालू भंडारण पाया. उन्होंने बताया कि मदरसा परिसर में सरकारी छात्रावास बनाया जा रहा है, इसमें बालू का भंडारण किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रावास के संवेदक से 24 घंटे के अंदर बालू के वैध चालान के साथ जिला खनन कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. यदि संवेदक द्वारा वैध चालान नहीं दिखाया जाता है, तो उस पर तत्काल नोटिस जारी की जायेगी और तीन नोटिस के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वर्तमान में उक्त बालू को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स टीम का गठन कर बालू भंडारण की जांच की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version