रेलवे स्टेशन का नाम होगा बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन का नाम होगा बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन

By SANJAY | March 24, 2025 9:05 PM
an image

गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार की रात से नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की शुरूआत करायी. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना कराया. मौके पर सांसद ने कहा कि ट्रेन के ठहराव के लिए श्री बंशीधर नगर सहित पूरे गढ़वा जिला की जनता लगातार मांग कर रही थी. आज से वह श्री बंशीधर नगर से इस ट्रेन का शुभारंभ करा रहे हैं. सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपना आभार प्रकट किया. जल्द जारी होगी अधिसूचना : सांसद ने कहा कि वह नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बाबा वंशीधर के नाम पर बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन करने के लिए भी प्रयासरत हैं, जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि पलामू एवं गढ़वा जिले के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनारस, गोरखपुर एवं लखनऊ के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके लिए वह इन जगहों पर रेलवे पहुंच सुलभ करने के लिए प्रयासरत्त हैं. जल्द हीं इन जगहों के लिए भी ट्रेन परिचालन में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से पलामू एवं गढ़वा के लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से प्रतिदिन ट्रेन का परिचालन करवायेंगे. इसी क्रम में 200 किमी लंबी बारवाडीह-अंबिकापुर चिरमिरी रेल लाइन का डीपीआर बनाया जा रहा है. इसके बाद रेल लाइन निर्माण का कार्य भी किया जायेगा. उपस्थित लोग : इस अवसर पर रेलवे एडीआरएम विनीत कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, रघुराज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, लक्ष्मण राम, मथुरा पासवान, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी, शिव नारायण चन्द्रा, विनय चौबे, मुकेश चौबे, मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, मिथलेश तिवारी, शिव कुमार मिश्रा, अनुज पांडेय, भोला पांडेय, पंकज तिवारी, धीरेन्द्र चौबे, कौशल झा,अभिषेक चौरसिया, पियूष तिवारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version