सेवानिवृत्ति के बाद भी कम नहीं हुआ जज्बा

सेवानिवृति के बाद भी कम नहीं हुआ जज्बा

By SANJAY | April 16, 2025 9:42 PM
feature

गढ़वा.

सेवानिवृत्ति की उम्र (आम तौर पर 60 वर्ष) होते ही मान लिया जाता है कि अब संबंधित व्यक्ति को आराम की जिंदगी बितानी चाहिए. इस उम्र में ज्यादातर लोगों का जज्बा कम भी हो जाता है और ऐसे लोग खुद में व अपने परिवार में सिमटने लगते हैं. लेकिन समाज में कई ऐसे लोग भी हैं, जो नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक कार्यों से सेवानिवृत नहीं हुए. गढ़वा जिला पेंशनर्स समाज के जिला सचिव अशर्फी राम के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए 10 वर्ष बीत गये. लेकिन वे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर उसी उत्साह से काम में लगे हैं. वह अक्सर पैदल चलना ही पसंद करते हैं. श्रीराम गढ़वा जिला पेंशनर्स समाज के सचिव के अलावे भी कई संगठन से जुड़कर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं. श्री राम ने कहा कि वह अंत समय तक सक्रिय रहना चाहते हैं.

खरौंधी के खोखा चंदना गांव निवासी माणिक राय भी अभी तक उसी उर्जा के साथ राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में स्वयं को व्यस्त रखा है. माणिक राय लंबे समय से राजनीतिक स सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं. वर्तमान में वह जदयू के जिलाध्यक्ष के पद पर हैं. वह जिले के अंतिम छोर पर यूपी सीमा से सटे खोखा गांव के रहनेवाले हैं. लेकिन वह अक्सर लंबा सफर तय कर आम लोगों के कार्यों व समस्याओं को लेकर जिलास्तरीय कार्यालय के चक्कर लगाते मिल जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version