बारिश ने बताया कितने पानी में नगर परिषद

लगातार बारिश से जलजमाव का कहर, गढ़वा नगर परिषद बना ‘नरक परिषद’

By Akarsh Aniket | July 27, 2025 9:36 PM
an image

लगातार बारिश से जलजमाव का कहर, गढ़वा नगर परिषद बना ‘नरक परिषद’ जितेंद्र सिंह, गढ़वा. गढ़वा शहर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने नगर परिषद की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है और बता दिया कि नगर परिषद कितने पानी में है. शहर के हर कोने में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों तक जलभराव ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर साहिजना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11, 12 और 13 में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. बाबा सोमनाथ मंदिर रोड की स्थिति नारकीय वार्ड संख्या 11 स्थित प्रसिद्ध बाबा सोमनाथ मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी है. लगातार बारिश से यहां कमर तक पानी जमा हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मार्ग पर एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी है, जहां पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. माता-पिता अपने बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल पहुंचाने को मजबूर हैं. नाले में तब्दील हुई सड़कचिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के पास भी सड़कें जलमग्न हो गयीं हैं. माोहल्ले के लोागें ने बताया कि बारिश के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरी सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है. कई जगहों कीचड़ और गंदगी भर गयी है, जिससे किसी अनहोनी का डर बना करता है. चिनिया रोड में नाली नहीं बननेे के कारण स्थिति और भी खराब हो गयी है. महादेव नगर में पानी के बीच घिरे घर वार्ड संख्या 13 के महादेव नगर की स्थिति चिंताजनक है. यहां के तीन-चार घर बीते 15 दिनों से पूरी तरह पानी घिरे हुए हैं. सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है. स्थानीय निवासी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि घर से मुख्य सड़क तक का रास्ता पूरी तरह डूब चुका है. छोटे बच्चों को बाहर निकलने मेें काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि रात के समय अधिक परेशानी होती है. पानी निकासी के व्यवस्था नहीं, डॉ. पीडी तिवारी रोड बेहाल वार्ड संख्या 11 के डॉ. पीडी तिवारी रोड की स्थिति भी काफी खराब है. यहां की गलियों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया है. सड़क पर पैदल चलने के साथ-साथ वाहनों से चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय निवासी अजय सागर ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की. चार वार्डों को जोड़नेवााली सड़क का हाल बेहाल वार्ड 11, 12, 13 व 14 को जोड़ननेवाली महादेव नगर से पुराने आइटीआइ जाने वाली सड़क की हालत नारकीय हो गयी है. सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरीपेशा लोग और दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. अब कब जगेगा नगर परिषद, यह यक्ष पश्न लोगों ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद की लापरवाही ने शहरवासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है. जलजमाव की यह समस्या सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि संक्रमण, दुर्घटना और जनस्वास्थ्य का गंभीर मुद्दा बन चुका है. जनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है. समय रहते प्रशासन को ठोस कदम उठाना होगा, वरना जनाक्रोश और भी तीव्र हो सकता है. सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की ठोस व्यवस्था, सफाई और जल निकासी की योजनाएं अगर शीघ्र नहीं बनीं, तो गढ़वा जैसे शहरों का भविष्य हर बरसात में इसी तरह डूबता रहेगा. मूलभूत सुविधा नगर वासियों का अधिकार : शक्ति सिंह चिनिया रोड शिव मंदिर निवासी शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि शहर में नगर परिषद है या नरक परिषद, यह समझना मुश्किल हो गया है. हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन कोई समाधान नहीं होता. अधिकारी सिर्फ फाइलों में रिपोर्ट भरते हैं, लेकिन धरातल पर मूलभूत सुविधाएं नदारत है. यह शहर वासियों का अधिकार है कि नगर परिषद लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये. शहर मे ड्रेनेज सिस्टम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : अनुराग चंदेल वार्ड 13 महादेव नगर निवासी अधिवक्ता अनुराग चंदेल ने कहा कि बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है. शहर में ड्रेनेज सिस्टम का कोई नामोनिशान नहीं है. नगर परिषद के 15 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्कूली बच्चों को हो रही है परेशानी : मनोरंजन शर्मा वार्ड 13 निवासी व्यवसायी मनोरंजन शर्मा ने कहा कि सहिजना में जलजमाव की स्थिति से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इससे लोगों को दैनिक कार्यो में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर और स्कूल जानेवाले मार्गों पर पानी भरा हुआ है. इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. दो दिनों तक घर से नहीं निकल सका : शैलेश नंदन सिन्हा वार्ड 11 निवासी शैलेश नंदन सिन्हा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से उनकेे घर के सामने की सड़क और आसपास में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सड़क कहां है पता ही नहीं चलता, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छोटे बच्चों को कंंधो पर बैठाकर स्कूल ले जाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दो दिनों तक वे लोग घर से बाहर नहीं निकल सके. सड़क पर जलजमाव से आवाजाही में परेशानी : अजय गुप्ता शहर केडॉ. पीडी तिवारी रोड निवासी अजय गुप्ता ने कहा कि रास्ते में पानी भरा हुआ है. प्रतिदिन बारिश हो रही है, लेकिन जल निकासी नहीं होने के कारण मोहल्ले के दर्जनों घर के लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार नगर परिषद से गुहार लगाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version