भवनाथपुर. मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी प्रत्येक दिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक सैकड़ों महिलाएं कार्यालय के आसपास दिखायी देती हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा यह कहा जाता है कि साइट नहीं खुल रहा है, फिर निराश होकर महिलाएं अपने घर चली जा रही हैं. यह सिलसिला हर दिन का है. गुरुवार को महिलाओं के साथ उनके पति भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के आसपास तथा कार्यालय के इर्द-गिर्द पदाधिकारी और कर्मियों को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनायी. इस दौरान पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद व सतीश सिंह सहित अन्य के सामने नाराजगी जतायी गयी. थाना ले जाने के लिए वाहन में बिठाये गये पति भाग निकले : हंगामे की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी शंभू राम ने भवनाथपुर थाना को सूचित किया. इसके बाद थाना से आये पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे महिलाओं के पतियों को पकड़कर वाहन में बैठाकर थाना ले जाने का प्रयास किा, लेकिन इस दौरान मौके का फायदा उठाकर हंगामा करनेवाले भागने में सफल रहे. सत्यपित सूची लग जाने के बाद भी नहीं पहुंचा पैसा : उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के नव पंचायत को मिलाकर करीब 12 हजार मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थी का सत्यापन किया गया था. इन सबकी सूची पंचायत वार प्रखंड कार्यालय में दी गयी है. होली पर्व के अवसर पर जिन लाभार्थियों का सत्यापन कर सूची लगा दी गयी थी, जब उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा, तो निराश होकर महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगीं. साथ ही सीएसपी में जांच कराने के लिए सभी पहुंचने लगे, तो वहां पता चला कि उनके खाते हैं पैसा नहीं आया है. पोर्टल नहीं खुलने का बहाना : प्रखंड कार्यालय पहुंची महिला सिंकु कुमारी, रानी देवी, प्रमिला देवी, प्रतिमा देवी, सीमा देवी, चंदा देवी आदि ने बताया कि जब सरकार को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं देनी थी तो फार्म क्यों भरवाया गया. उन्होंने कहा कि कार्यालय जाकर पूछने पर ऑपरेटर कहता है कि पोर्टल नहीं खुल रहा है. पोर्टल नहीं खुलने का बहाना बनाया जा रहा है. नाम कैसे कटा इसकी जानकारी नहीं है : बीडीओ बीडीओ नंद जी राम ने कहा कि किसका नाम कैसे कटा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जिनका नाम कटा है, रांची से कटा होगा. पर उन्हें विशेष जानकारी नहीं है. लेकिन लोग अपना बैंक अकाउंट व आधार लिंक सही कर ले या फिर उन्हें आवेदन दें, इसके बाद जब भी पोर्टल खुलेगा तो देखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें