न्याय साथी का कार्य व्यक्ति को न्याय दिलाना

न्याय साथी का कार्य व्यक्ति को न्याय दिलाना

By SANJAY | April 16, 2025 9:44 PM
feature

गढ़वा.

गांव-गांव जाकर गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित लीगल संस्था न्याय साथी की बुकलेट का लोकार्पण गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार और पलामू सांसद बीडी राम ने संयुक्त रूप से बुकलेट का लोकार्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर पीडीजे ने कहा कि गढ़वा जिला के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी युवा अधिवक्ता समूह ने एक संगठित लीगल फॉर्म की नींव रखी है, जो पूरी तरह सेवा-आधारित है. ‘न्याय साथी’ का कार्य न केवल कानूनी जागरूकता फैलाना है, बल्कि हर उस व्यक्ति को न्याय दिलाना है, जो व्यवस्था के बोझ तले दबा है. इससे बाबा साहेब अंबेडकर का वह सपना साकार होगा, जिसमें हर व्यक्ति को समान रूप से न्याय सुलभ होना है. उन्होंने संस्था को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़कर अपने प्रयासों को संस्थागत रूप से और अधिक मजबूत करने की सलाह दी.

हम न्याय के लिए समर्पित : संस्था के संस्थापक अधिवक्ता सुधांशु रंजन पांडेय ने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि न्याय सिर्फ कोर्ट रूम तक सीमित नहीं रहना चाहिए. गाँव का गरीब व्यक्ति, जो अपने हक से वंचित है, अगर उसकी आवाज अदालत तक नहीं पहुंची, तो वह भी एक तरह का अन्याय है. यही सोचकर हमने न्याय साथी की नींव रखी. हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत, हर गांव, हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचे. हम इसके लिए समर्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version