वर्ष 2025 कांग्रेस पार्टी का है, इसे गांव-गांव तक पहुंचायें : केशव महतो कमलेश

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारियों, जिला पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों की बैठक गढ़वा परिसदन के सभागार में संपन्न हुई.

By DEEPAK | May 31, 2025 11:11 PM
an image

वरीय संवाददाता, गढ़वा झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारियों, जिला पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों की बैठक गढ़वा परिसदन के सभागार में संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी कार्यक्रमों पर कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ चर्चा की गयी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उनकी पार्टी में संगठन सर्वोपरि है. 2025 का वर्ष संगठन का वर्ष है. वे चाहते हैं कि संगठन पूरे जिला, प्रखंड, पंचायत, मंडल व बूथ स्तर तक मज़बूत हो, ताकि आनेवाले समय में किसी तरह की कठिनाई न हो. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा ने कहा कि जिला से लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस का संगठन को और धारदार बनाया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक ने कहा कि प्रखंड पर्यवेक्षकों को टास्क दिया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर प्रखंड अध्यक्ष से मिलकर कमेटी बनाकर जिला कार्यालय में सौंपे. संगठन के गोरक्षा के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सबको एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि काफी कम समय में आज की बैठक की लोगों की सूचना दी गयी, बावजूद अधिकांश लोग बैठक में पहुंचे, यह हमारी संगठन के प्रति सक्रियता को दर्शाता है. मौके पर जिला पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह, संजय सिंह खरवार, दिवाकर शुक्ला, वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी, उदय नारायण तिवारी, अलख निरंजन चौबे, एससी सेल के अध्यक्ष मानिक राम, आशिक अंसारी, श्रीकांत तिवारी, राम करेश चौबे, राम बृक्ष यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सुधीर कुमार चंद्रवंशी, नासिर इकबाल खान, प्रभात दुबे, ओम प्रकाश चौबे, उदय राम, मोसाहिद हुसैन, जवाहर राम, आशिफ खान, बजेंद्र चौधरी, मेराज आलम, नूतन गुप्ता, जमशेद आलम, संजय पासवान, कुश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version