शिव मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी की चोरी

रंका प्रखंड के पाल्हे स्थित भलपहरी शिव मंदिर के ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों के लोगों ने दान पेटी ले गये और दूसरा दान पेटी रख दिया गया.

By VIKASH NATH | July 10, 2025 10:17 PM
feature

रंका. रंका प्रखंड के पाल्हे स्थित भलपहरी शिव मंदिर के ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों के लोगों ने दान पेटी ले गये और दूसरा दान पेटी रख दिया गया. दान पेटी में करीब 20 हजार रुपये थे. बदलकर रखे गये दान पेटी में दूसरे धर्म का चिन्ह है और आपत्तिजनक चीज लिखा हुई है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब श्रद्धालु पूजा करने गये थे. तब वहां मंदिर का ताला तोड़ा हुआ है और दान पेटी गायब है. जबकि उसके जगह पर दूसरे समुदाय का दान पेटी रखा हुआ पाया गया. श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी गांव वालों की दी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण भलपहरी मंदिर पहुंचे. वहां लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद तनाव की स्थिति बन गयी. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, एसआइ राजेश कुमार वर्मा जवानों के साथ भलपहरी मंदिर पहुंचे. और मंदिर का जायजा लिया. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने असामाजिक तत्वों को जल्द पकड़ने एवं समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की साज़िश हो सकती है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version