रंका. रंका प्रखंड के पाल्हे स्थित भलपहरी शिव मंदिर के ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों के लोगों ने दान पेटी ले गये और दूसरा दान पेटी रख दिया गया. दान पेटी में करीब 20 हजार रुपये थे. बदलकर रखे गये दान पेटी में दूसरे धर्म का चिन्ह है और आपत्तिजनक चीज लिखा हुई है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब श्रद्धालु पूजा करने गये थे. तब वहां मंदिर का ताला तोड़ा हुआ है और दान पेटी गायब है. जबकि उसके जगह पर दूसरे समुदाय का दान पेटी रखा हुआ पाया गया. श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी गांव वालों की दी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण भलपहरी मंदिर पहुंचे. वहां लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद तनाव की स्थिति बन गयी. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, एसआइ राजेश कुमार वर्मा जवानों के साथ भलपहरी मंदिर पहुंचे. और मंदिर का जायजा लिया. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने असामाजिक तत्वों को जल्द पकड़ने एवं समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की साज़िश हो सकती है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें