लोहिया के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत

लोहिया के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत

By SANJAY | March 23, 2025 8:44 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. डॉ राममनोहर लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में डॉ लोहिया की 115वीं जयंती के अवसर पर भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. लोहिया विचार मंच के सदस्यों ने प्रखर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं मंच के अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ लोहिया प्रखर समाजवादी नेता, प्रसिद्ध विचारक व चिंतक थे. डॉ लोहिया का जन्म उत्तर प्रदेश के आंबेडकर जिले के अकबरपुर ग्राम में हुआ था. उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है, तभी देश व समाज का विकास संभव है. सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल ने कहा कि डॉ लोहिया प्रारंभ से ही मेधावी छात्र थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय में हुई थी. उन्होंने 22वर्ष की उम्र में ही डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर ली थी. अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के कारण उन्होंने तीन माह में ही जर्मन भाषा सीखकर अपने प्रोफेसर को आश्चर्यचकित कर दिया था. डॉ लोहिया व्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थक थे. कार्यक्रम का संचालन सीताराम जायसवाल ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर मंच के संरक्षक विजय सिंह, मथुरा पासवान, सलीम अंसारी, कमलेश बिहारी, बसंत जायसवाल, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, शिवनारायण चौबे, गोपाल राम, सुदर्शन राम व ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version