डंडई सदर पंचायत में तीन मध्य विद्यालय संचालित हैं, जिसमें मध्य विद्यालय डंडई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरियादामर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैलाझखड़ा शामिल हैं. पंचायत में तीन मध्य विद्यालय होने के बावजूद इनमें से एक भी मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा नहीं मिला है. इससे यहां के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावक अपने बच्चों को मध्य विद्यालय की शिक्षा पूरी करने के बाद या तो उनकी पढ़ाई छुड़ा देते हैं या उच्च शिक्षा के लिए प्राइवेट हाई स्कूल में मजबूरन उच्च मासिक शुल्क देकर शिक्षा दिलाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों मध्य विद्यालय में से एक भी स्कूल को उत्क्रमित कर हाई स्कूल का दर्जा क्यों नहीं मिल पा रहा है, यह समझ से परे है. ग्रामीण ऋषि राजकुमार, विवेकानंद कुशवाहा व डॉ पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि डंडई पंचायत में प्रखंड मुख्यालय होने के बावजूद इस पंचायत में विद्यार्थियों को हाई स्कूल की नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक भी सरकारी हाई स्कूल नहीं है. विद्यार्थी सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति तथा किताब-कॉपी से वंचित हैं. यहां के विद्यार्थियों को करीब छह किलोमीटर दूर दूसरी पंचायत में स्थित हाई स्कूल जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है की हमलोग कक्षा 9, 10 ,11 और 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की शिक्षा को लेकर काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है