कुल 56 गांव के 1.21 लाख लोगों के लिए मात्र एक चिकित्सक

कुल 56 गांव के 1.21 लाख लोगों के लिए मात्र एक चिकित्सक

By SANJAY | April 18, 2025 9:06 PM
an image

धुरकी.

जिले के दो प्रखंड धुरकी व सगमा के लोगों का इलाज धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के जिम्मे है. दोनों प्रखंड में कुल 56 गांव हैं, जिनकी कुल आबादी 1.21 लाख है. यह पूरी आबादी इलाज के लिए मात्र एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे है. इस केंद्र के अंतर्गत कुल 11 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. यहांं एएनएम रहती हैं. वहीं सीएचसी, धुरकी में महिला चिकित्सक के अलावे चिकित्सकों के सात स्वीकृत पद है. पर मात्र एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे सीएचसी संचालित हो रहा है. प्रभारी चिकित्सक गढ़वा सदर अस्पताल में भी कार्यरत हैं. चिकित्सक के अभाव में ज्यादातर मरीजों को झोलाछाप चिकित्सक के भरोसे ही अपना इलाज कराना पड़ता है. स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को दिया जाता है. सरकार के सभी तरह के कार्यक्रम समय से निष्पादित किये जाते हैं. सभी उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं. जरूरत पड़ने पर फील्ड विजिट भी किया जाता है. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी न हो.

एक्स-रे मशीन है, पर तकनीशियन नहीं : सीएचसी में मरीजों के लिए एक्स-रे मशीन लगायी गयी है. पर तकनीशियन के अभाव में इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. मरीज को एक्स-रे कराने के लिए नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) या फिर गढ़वा जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version