असमर्थ बंदियों के लिए है नि:शुल्क सरकारी अधिवक्ता का प्रावधान

असमर्थ बंदियों के लिए है नि:शुल्क सरकारी अधिवक्ता का प्रावधान

By SANJAY | May 18, 2025 9:10 PM
an image

गढ़वा.

जिला कारा गढ़वा में रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के अध्यक्ष नलिन कुमार के निर्देश पर जेल अदालत, स्वास्थ्य शिविर तथा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एलएडीसी के डिप्टी चीफ नित्यानंद दुबे ने बंदियों को जागरूकता कैंप में उनको अपने मुकदमे की स्थिति की जानकारी लेने, प्ली बारगेनिंग, वन अधिनियम से संबंधित वाद व सुलहनीय वादो की जानकारी दी. कार्यक्रम में उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र ही उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कैदियों को हर संभव सहायता देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकारी (डालसा) प्रतिबद्ध है. उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगाये जानेवाले राष्ट्रीय व मासिक लोक अदालत की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर वैसे बंदी जो अपने वाद की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता रखने में असमर्थ हैं, उन्हें सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराये जाने की जानकारी भी दी गयी. साथ ही उन्होंने जेल से निकलने के बाद बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने एवं अपना स्किल बढ़ाकर नये जीवन की शुरूआत करने का आह्वान किया. मौके पर डिप्टी चीफ अनीता रंजन ने गढ़वा कारा के बंदियों को रिमांंड के समय तथा काराधीन होेने के बाद मिलने वाले उनके अधिकारों के बारे में बताया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version