तीन दिन ड्यूटी कर छह दिन रहते हैं गायब

तीन दिन ड्यूटी कर छह दिन रहते हैं गायब

By SANJAY | May 28, 2025 8:59 PM
an image

खरौंधी.

खरौंधी प्रखंड के विद्युत सबस्टेशन में विद्युत कर्मियों द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. ये कर्मी नियम विरुद्ध तीन दिन ड्यूटी कर छह दिन गायब रहते हैं. इससे विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. विद्युत सबस्टेशन के सहायक ओमप्रकाश मिश्रा ड्यूटी से सबसे अधिक गायब रहते हैं. मनमौजी तरीके से ड्यूटी करने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है. बुधवार को दो दैनिक कर्मी प्रवेश प्रजापति एवं संतोष राम ड्यूटी पर थे. वहीं चार कर्मी ओमप्रकाश मिश्रा, दीपक प्रजापति, आनंद ठाकुर एवं एक अन्य गायब थे. संतोष राम एवं प्रवेश प्रजापति ने बताया कि दो-दो कर्मी लगातार 72 घंटे ड्यूटी करते हैं. इसके बाद अगले दो कर्मी 72 घंटा ड्यूटी करते हैं. जिनकी ड्यूटी नहीं रहता है, वे अपने-अपने घर चले जाते हैं. अब इससे समझा जा सकता है कि दो कर्मी बगैर सोये 72 घंटा ड्यूटी कैसे कर सकता है. यह सिलसिला कई महिनों से चल रहा है. नियमानुसार सबस्टेशन मे मौजूद सभी कर्मियों को प्रतिदिन ड्यूटी करना है. एक दिन में एक कर्मी को आठ घंटे ही ड्यूटी करनी है. पर इसे देखने वाला कोई नहीं है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version