बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, डंडई. प्रखंड के प्रसिद्ध लवाहीखुर्द के बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में सावन की तीसरे सोमवारी को जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी. मंदिर कमेटी के आंकड़ों के अनुसार हजारों कांवरियां व डाकबम ने जलाभिषेक किया. बताया गया कि 30 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र से कनहर नदी के बालचौरा घाट से जल लेकर कांवरियां पैदल यात्रा कर जलाभिषेक करते हैं. कांवरियां व डाकबम ने मंदिर परिसर में जय शिव शंकर, हर-हर महादेव व बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का जयघोस माहौल को भक्तिमय बना दिया. कांवरियों के साथ-साथ तीसरी सोमवारी पर पूजा-अर्चना करने वाले अन्य श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया. मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी दीनदयाल पाठक ने सभी श्रद्धालओं को वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जलाभिषेक कराया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर पुजारियों ने करीब 20 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया. मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगरू बैठा ने बताया कि भारत के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम देवघर की तरह लवाहीखुर्द के बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालु गेरुआ रंग की पोषाक में झुमते हुए आते हैं. मुखिया ने बताया कि बाबा मंगरदह भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है. लगभग 23 वर्ष पूर्व इस स्थल पर जमीन से निकलकर शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ था. मौके पर मंदिर प्रांगण कमेटी के सचिव मंगरू प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोमारु प्रजापति, हरि प्रसाद वर्मा, दिलीप पटवा सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version