बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव स्थित चिरैयाटांड़ की आंगनबाड़ी सेविका को गांव के ही एक दबंग ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़िता आसपति देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधियों एवं लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि सलगा गांव निवासी देवेन्द्र यादव ने पुराने विवाद को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर लगी जलमीनार की नल में अपने निजी काम व खेती के लिए पाइप लगा दिया. इस बारे में बोलने पर उसने तार एवं पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी और बोला गया कि वह यदि बीच में आयी, तो उसे और पूरे परिवार को जान से मार कर फेंक दिया जायेगा. सेविका ने कहा है कि वह घर पर अकेली रहती है. परिवार के लोग अलग-अलग काम पर चले जाते हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए पेट्रोलिंग पार्टी भेजी गयी है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है