नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में तीन गिरफ्तार

गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने व भाई के साथ मारपीट के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छेड़छाड़ मामले को लेकर काफी तनाव की स्थिति बनी हुई थी़ यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 2:23 AM
an image

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने व भाई के साथ मारपीट के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छेड़छाड़ मामले को लेकर काफी तनाव की स्थिति बनी हुई थी़ यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा था.

लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले को शांत करा दिया है. यद्यपि इस घटना का एक आरोपी अभी भी फरार है. रविवार को गढ़वा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि छेड़छाड़ करने के मामले के तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीनों आरोपी गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहनेवाले है़ं इसमें इस्लाम खान का पुत्र एहसान खान, मुन्ना खान का पुत्र मधु खान उर्फ सोहेल खान तथा सुकन खान का पुत्र परवेज खान उर्फ बरका खान शामिल है़ं उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को कल्याणपुर गांव की एक नाबालिग लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने भाई के साथ जा रही थी. इसी दौरान कल्याणपुर गांव के ही चार मनचले लड़कों ने उसके ऊपर अश्लील टिप्पणी की.

इसका विरोध करने पर उसके भाई निलेश ठाकुर के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी़ भाई को बचाने गयी लड़की का दुपट्टा खींचकर फेंक दिया व बेहद ही अश्लील शब्द का प्रयोग किया.

एसडीपीओ ने बताया कि लड़की के लिखित आवेदन के आधार पर चारों लड़के के खिलाफ गढ़वा महिला थाना में कांड संख्या 21/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया़ इस टीम ने चार अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली़ उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी आजाद खान का पुत्र अंजर खान अभी तक फरार है.

मनचलों के खिलाफ चलेगा अभियान: एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि मनचले व अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लड़की के साथ इस तरह की घटना हो रही है, तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.

कार्रवाई की जायेगी़ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक सह महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, नीतीश कुमार, सुमंत कुमार राय, संतोष कुमार रवि, नीरज कुमार, सअनि मांगो मानको सोरेन, संतोष कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version