अधिवक्ता देवदत्त चौबे सहित तीन सेंट्रल नोटरी नियुक्त हुए

अधिवक्ता देवदत्त चौबे सहित तीन सेंट्रल नोटरी नियुक्त हुए

By SANJAY | May 21, 2025 9:58 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता देवदत्त चौबे को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय (विधि विभाग) ने सेंट्रल नोटरी के पद पर नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के तहत उनका कार्यक्षेत्र संपूर्ण गढ़वा जिला निर्धारित किया गया है, जिससे वे जिले के किसी भी हिस्से में नोटरी से संबंधित अधिकृत विधिक कार्य संपादित कर सकेंगे. श्री चौबे को यह दायित्व भारत सरकार विधि विभाग द्वारा 20 मई 2025 को जारी व्यवसाय प्रमाण पत्र के माध्यम से सौंपा गया. जारी प्रमाण पत्र के अनुसार उनकी निबंधन संख्या 55485 है. नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद श्री चौबे ने इस आशय की विधिवत जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय एवं जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा को दी है. दरअसल सेंट्रल नोटरी का पद कानूनी क्षेत्र में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पद है, जो अधिनियमित दस्तावेजों की वैधता, सत्यापन एवं प्रमाणीकरण की विधिक प्रक्रिया को संपन्न करता है. उल्लेखनीय है कि देवदत्त चौबे के साथ-साथ अधिवक्ता राजेश चौबे एवं गरीबुल्लाह अंसारी का भी चयन सेंट्रल नोटरी के पद के लिए किया गया है, जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. तीनों अधिवक्ताओं की इस नियुक्ति से अधिवक्ता संघ में भी हर्ष की लहर है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version