कनहर नदी में उफान, मदगड़ी गांव के तीन घर डूबे

कनहर नदी में उफान, मदगड़ी गांव के तीन घर डूबे

By Akarsh Aniket | July 26, 2025 9:40 PM
an image

भंडरिया. प्रखंड क्षेत्र के मदगड़ी गांव स्थित कनहर नदी में अचानक पानी के तेज बहाव से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है. गांव से होकर गुजरने वाली छोटी-छोटी तीन नदियों का पानी कनहर नदी में जाने से नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई. गांव के तीन घर समेत सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. प्रभावित किसानों में सुरेश महतो, कृष्णा राम और वीरेंद्र राम का घर भी शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थिति वर्ष 1987 के बाद पहली बार देखने को मिली है. ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में तैयार हो रही फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी है, जिससे किसान चिंतित हैं. मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय मुखिया को सूचित कर दिया गया है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य चल रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने बताया कि सभी पीड़ित किसान अपने नुकसान की जानकारी आवेदन के माध्यम से दें. जांच के बाद प्रभावितों को आपदा राहत के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version