तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, जावा महुआ और शराब किये नष्ट

तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, जावा महुआ और शराब किये नष्ट

By SANJAY | May 3, 2025 9:10 PM
feature

गढ़वा.

सदर एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड के दुलदुलवा ग्राम पंचायत भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत स्तरीय कर्मियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, इसी समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने गांव को शराब मुक्त बनाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया. हालांकि पंचायत में मौजूद लोगों ने दबे स्वर में यह कहना चाहा कि यहां शराब का कारोबार घर-घर तक पहुंच गया है. इसलिए अब उस पर नकेल कसना इतना आसान भी नहीं है. संजय कुमार ने सभी से पूछा कि कम से कम कुछ गोपनीय सूत्र, सूचना या जानकारी उपलब्ध करायी जाये ताकि वे जरूरी कार्रवाई कर सकें. किंतु जब किसी ने भी कोई सूचना या जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग नहीं किया, तो एसडीएम स्वयं दुलदुलवा के जंगलों की ओर निकल गये. पैदल चलते हुए उन्होंने लगभग दो घंटे सर्च अभियान चलाया. इस दौरान तीन अवैध भट्टियां मिली, इन सभी को उन्होंने मौके पर ही अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा वहां पर मौजूद लगभग डेढ़ क्विंटल जावा महुआ बहा दिया गया. वहीं आसपास पड़े सभी बर्तनों और अन्य सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया गया. मौके पर कोई नही मिला. अभियान के दौरान किसी वाहन के ट्यूब में लगभग 20 लीटर शराब मिली, जिसे मौके पर ही बहाते हुए ट्यूब फाड़ कर फेंक दिया गया. लोटने के क्रम में एसडीओ ने ग्रामीणों को शराब से नुकसान व इसके अंजाम के बारे जागरूक भी किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version