गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर गुरुवार को खुथवा मोड़ के पास आदि शक्ति नामक यात्री बस और एक बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक एवं दो नाबालिग लड़कियां घायल हो गयी हैँ. तीनों तातापानी (छत्तीसगढ़) में किराये पर घर लेकर वहीं रहते हैं. घायलों में रमकंडा प्रखंड के रक्शी निवासी शिव राम के पुत्र संतोष कुमार (19 वर्ष), अंबिकापुर के सैफ खान की पत्नी शिवानी कुमारी (17 वर्ष) व रमकंडा बिचला टोला की छोटी कुमारी (16 वर्ष) शामिल हैं. तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में दाखिल कराया गया. वहां दोनों नाबालिगों की गंभीर हालत के कारण उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया है. दोनों लड़कियों के बायें पैर की हड्डी टूट गयी है. घटना के संबंध में घायल संतोष कुमार ने बताया कि वे तीनों आर्केस्ट्रा में काम करते हैं. दोनों नाबालिग लड़कियां नृत्यांगना हैं. वह उन लड़कियों के साथ बुधवार की रात आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में चिनिया गये थे. वहां से प्रोग्राम करने के बाद सुबह करीब आठ बजे तीनों एक बाइक से अपना डेरा तातापानी (छत्तीसगढ़) वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में खुथवा मोड़ के पास सामने से आ रही यात्री बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. आदि शक्ति बस अंबिकापुर से गढ़वा जा रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर थाना परिसर में लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है