गढ़वा. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नामांकन के लिए जीएन कॉन्वेंट स्कूल ने सूचना जारी की है. विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा प्रथम तीन सीटें रिक्त है. इन सीटों पर नामांकन के लिए योग्य बच्चों के अभिभावकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन रिक्त सीटों पर निम्नलिखित वर्गों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 72,000 से कम हो. बच्चे की आयु 5 वर्ष 6 माह से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन उसी विद्यालय के लिए करें, जो उनके घर से 1 से 6 किलोमीटर की परिधि में आता हो. श्री केशरी ने यह जानकारी अपने कार्यालय से जारी की है. तथा अभिभावकों एवं आम नागरिकों से अपील किया है कि इस सरकारी योजना के लाभ हेतु अधिक से अधिक पात्र बच्चों को प्रेरित करें.
संबंधित खबर
और खबरें