गढ़वा का राजा पहाड़ी पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, नये साल पर लगती है लोगों की भीड़

मंदिर निर्माण समिति के सचिव नंदलाल प्रसाद के अनुसार इस पहाड़ी मंदिर पर जल्द माता पार्वती मंदिर की मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. जबकि बच्चों के लिये चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कार्य भी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 2:05 AM
an image

गौरव पांडेय, श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है. वैसे तो यहां पूरे वर्ष पर्यटक आते हैं. लेकिन नया वर्ष, सावन, नवरात्र एवं शिवरात्रि जैसे प्रमुख अवसरों पर यहां हजारो की संख्या में लोग पहुंच कर भक्ति भाव के साथ प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हैं. शिव मंदिर निर्माण समिति द्वारा गुफा में मां दुर्गा की प्रतिमा वर्ष 2016 में तथा हनुमान जी की प्रतिमा 2019 में स्थापित की गयी है. जबकि इसके काफी पहले से यहां शिव व पार्वती की पूजा की जाती रही है.

शिव पहाड़ी बन गया है आकर्षक

मंदिर के पुजारी गोपाल पाठक ने बताया कि शुरू में शिव पहाड़ी पर संसाधनों का अभाव था, लेकिन मंदिर निर्माण समिति के सार्थक प्रयास से शिव पहाड़ी पर बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हो गये हैं. शिव पहाड़ी पर शादी व मांगलिक कार्य भी खूब होने लगे हैं. उन्होंने बताया कि यहां लगने वाला सावन का मेला बहुत प्रसिद्ध है. इसमें राज्य के कोने-कोने के अलावे पड़ोसी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार से भी काफी काफी लोग पहुंचते हैं. मंदिर निर्माण समिति के सचिव नंदलाल प्रसाद के अनुसार इस पहाड़ी मंदिर पर जल्द माता पार्वती मंदिर की मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. जबकि बच्चों के लिये चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कार्य भी किया जायेगा.

Also Read: गढ़वा में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, प्राथमिक विद्यालय के लिए बहाल पारा शिक्षक 10वीं के विद्यार्थियों को

कैसे पहुंचे राजा पहाड़ी

अनुमंडल मुख्यालय श्री बंधीधर नगर या नगर उंटारी से लगभग तीन किलोमीटर दूर है राजा पहाड़ी. जबकि गढ़वा जिला मुख्यालय से यह करीब 35 किमी दूर है. यहां एनएच-75 से होकर जाया जा सकता है. इसके अलावे निकटवर्ती रेलवे स्टेशन नगर उंटारी श्री बंशीधर नगर से ऑटो बुक करा कर जाया जा सकता है. वैसे अधिकतर लोग यहां निजी वाहन से ही आते-जाते हैं. पहले ऊंची पहाड़ी पर वाहन के जाने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब पहाड़ की चोटी तक चौड़ी सड़क बन गयी है. श्री बंशीधर नगर में रात को ठहरा जा सकता है. विशेष अवसरों पर यहां पुलिस की भी तैनाती रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version