प्लस टू उच्च विद्यालय श्री बंशीधर नगर के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व एक-एक शिक्षक को प्रशस्त एप को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी श्रीकांत चौबे, रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल व एमआइएस राजकुमार कुशवाहा उपस्थित थे. प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को प्रशस्त एप की जानकारी देते हुए कहा कि यह एनसीइआरटी द्वारा विकसित एप है. इसका उपयोग बच्चों की दिव्यांगता पहचान के लिए किया जाता है. प्रशिक्षक श्रीकांत चौबे ने कहा कि इस एप से शिक्षकों द्वारा बच्चों की जानकारी दर्ज करने की 64 विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन करने का सुविधा उपलब्ध कराता है.
उपस्थित लोग : प्रशिक्षण में बीपीओ तहमीना परवीन,बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शक्ति दास सिन्हा, शोभा पांडेय, शिक्षक अखिलेश प्रसाद, नरेंद्र श्रीवास्तव, शशिकांत यादव, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनूप विश्वकर्मा, नित्यानंद तिवारी,रमेश प्रसाद,निर्मल कुमार,अमर जायसवाल, रूबी कुमारी,संजय मेहता, उदय कुमार, मुनेश्वर मेहता,मदन राम, नरेश राम, संजय शुक्ल, कुमारी नीलम पांडेय, संध्या कुमारी व मीरा कुमारी सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है