इमरजेंसी स्वास्थ्य लाभ से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

इमरजेंसी स्वास्थ्य लाभ से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

By Akarsh Aniket | July 23, 2025 10:10 PM
an image

मझिआंव. जिला उपायुक्त एवं जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के सहयोग से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को इमरजेंसी स्वास्थ्य लाभ से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सड़क दुर्घटना, नदी या तालाब में डूबने, सर्प दंश सहित अन्य दुर्घटनाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.विशेष जानकारी देते हुए डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वाहन दुर्घटना के दौरान सबसे पहले दुर्घटना में घायल लोगों को रक्त बहाव को रोकने से संबंधित, इसके बाद तत्काल अस्पताल भेजना, और स्वास्थ्य विभाग को सूचना करना जरूरी है.उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना में अधिकतर विलंब होने के कारण अधिकतर घायल व्यक्तियों को खून बह जाता है, जिसके कारण अधिकतर मौत हो रही है.इसी तरह से अन्य दुर्घटनाओं में भी लोगों को सबसे पहले स्वास्थ्य लाभ दिलाना प्राथमिकता की सूची में रखा जाये, ताकि लोगों का अनमोल जिंदगी बचायी जा सके. इसके साथ-साथ डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का स्वास्थ्य जांच भी की गयी. इस दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू संजय मिश्रा, एसआइ संजय कुमार , चंदन प्रधान, एएसआइ आलोक कुमार, विद्याधर छुआ, कामेश्वर राम, पुलिसकर्मी मिथिलेश तिवारी, स्वास्थ्य कर्मी अनुज पांडे विकास कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version