गढ़वा. सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में शुक्रवार को जिला भीबीडी विभाग की ओर से राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल, धुरकी, श्रीबंशीधर नगर व भवनाथपुर के एमपीडब्ल्यू एवं एमटीएस को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया एवं जापानीज इंसेफेलाइटिस के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन गढ़वा डॉ जान एफ केनेडी तथा बतौर प्रशिक्षक जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल एवं जिला भीबीडी कंसल्टेंट अरविंद कुमार द्विवेदी उपस्थित थे.मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जन जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास से ही वेक्टर जानित रोगों का त्वरित रोकथाम एवं नियंत्रण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करें. सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं उनका जांच व इलाज अच्छी तरह से किया जाये. मौके पर प्रशिक्षकों ने वेक्टर जनित रोगों के कारण, लक्षण, रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सभी बुखार पीड़ितों का तुरंत जांच कर आवश्यक उपचार करें.सभी आवश्यक जांच किट एवं दवा स्वस्थय उपकेंद्र तक उपलब्ध रखना है.
संबंधित खबर
और खबरें