भाप में पका महुआ खाने को विवश है आदिवासी परिवार

भाप में पका महुआ खाने को विवश है आदिवासी परिवार

By SANJAY | April 17, 2025 9:41 PM
feature

रमकंडा/भंडरिया.

गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के एक आदिवासी परिवार के घर में खाने के लिए अनाज का दाना तक नहीं है. इन दिनों पूूरा परिवार भाप में पका महुआ खाकर पूरा जिंदगी गुजार रहा है. स्थिति ऐसी है की बिलिचदान तिर्की के नवजात बच्चे को दूध तक मयस्सर नही है. मुहल्ले के लोगों का दिया बिस्कुट पानी में घोलकर बच्चे को दूध की जगह पिलाया जा रहा है. यह दुर्दशा भंडरिया प्रखंड के सुकृत पेट्रोल पंप के बगल में रहने वाले बायाखुरा गांव निवासी बिलिचदान तिर्की के परिवार की है. दरअसल बिलिचदान तिर्की की पत्नी शबनम तिर्की की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. कुछ माह पहले ही शबनम ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इधर इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में बूढ़ी मां तथा तीन बच्चों व एक नवजात की जिम्मेवारी ने बिलिच्दान को विकट परिस्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है. इधर घर में अनाज का एक दाना तक नहीं है. तालाब में डूबने से पत्नी की मौत के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा भी नहीं मिला है. जबकि पत्नी की मौत को करीब पांच महीने बीत चुके हैं.

बच्चे लाते हैं महुआ : इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है तो बच्चे कुछ महुआ चुनकर लाते हैं. उसे ही भाप में पकाकर इन दिनों पूरा परिवार खा रहा है. बुधवार को देखा गया की बिलिच्दान के घर में चना के साथ महुआ भापकर बर्तन में रखा हुआ था. एक ग्रामीण ने बताया की कभी-कभी उनकी और से भी सहयोग किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version