विशुनपुरा. रौनियार समाज द्वारा रविवारीय सप्ताहिक बैठक में शहीद दिवस का आयोजन किया गया. रौनियार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समाज के जिला अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि 1931 में इसी दिन अंग्रेजों ने लाहौर जेल में इन तीनों क्रांतिकारियों को फांसी दी थी. इसी कारण 23 मार्च पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान की वजह से ही आज हम एक स्वतंत्र देश में शान से रह रहे हैं. मौके पर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज कुमार, भोला नाथ साहू, संतोष गुप्ता, पंकज गुप्ता, माणिक गुप्ता व सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें