नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत

नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत

By SANJAY | April 14, 2025 10:05 PM
feature

केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र के परती कुशवानी गांव निवासी दीपक कुमार की पुत्री दिव्या कुमारी (12 वर्ष) की मौत सोन नदी में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि दिव्या कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ घर के समीप स्थित सोन नदी में नहाने गयी थी. इसी क्रम में वह गहरे पानी के समीप चली गयी. वहां पानी ज्यादा होने के कारण वह पानी में डूब गयी. उसको डूबता देख साथ गये परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने ग्रामीणों को आवाज दी. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर वे बच्ची को ढूंढने लगे. पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की खोज के बाद बच्ची के शव को ढूंढने में सफलता मिली. इसके बाद पुलिस ने उक्त शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. मृतका दिव्या अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. वह सातवीं कक्षा की छात्रा थी. अचानक हुए इस हादसे से परिजनों के साथ-साथ गांव वाले भी आश्चर्यचकित हैं. पूरे गांव में शोक का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तालाब में नहाने गये बच्चे की डूबकर मौत रंका. पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के मतौली गांव में तालाब में नहाने के क्रम में डूब जाने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मतौली गांव निवासी अरविंद बैठा का पुत्र रौशन कुमार (7 वर्ष) अपने अन्य चार- पांच दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. वहां पहुंचकर सभी बच्चे तालाब में नहाने लगे. इस क्रम में रौशन तालाब के अंदर बने अर्द्धनिर्मित कूप के गहरे पानी में डूब गया. इसके बाद वह नहीं निकला. रौशन को नहीं निकलता देख अन्य सभी बच्चे गांव पहुंचे और रौशन को तालाब में डूब जाने की बात कही. तब परिजन तालाब के पास पहुंचे. उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला. लोगों ने आनन-फानन में रंका अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version