गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के टिकुलडीहा गांव निवासी इंम्तेयाज खान का पुत्र बेताब खान का पुत्र फैसल खान एवं इब्राहिम खान का पुत्र फैसल खान गुरुवार को मोटरसाइकिल के टक्कर में घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों लोग एक मोटरसाइकिल सवार होकर अपने घर से की ओखरगाड़ा गांव की ओर किसी काम से आ रहे थे, इसी कम में ओखरगाड़ा पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ने तीनों घायलों को घायल अवस्था में छोड़कर अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गये. दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी गुलाब अंसारी का पुत्र हुसैन अंसारी एवं उसका पुत्र सलाहुद्दीन अंसारी मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि वह गढ़वा से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी क्रम में पीछे से एक चारपहिया वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. घटना के बाद आस पास के लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में दोनों घायलों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला घायल गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी द्वारिका राम की पत्नी रुनिया देवी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रूनिया देवी अपने घर से रंका बाजार किसी काम से आयी हुई थी. इसी दौरान रंका चेकनाका के पास सड़क पार करने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. घटना के बाद रूनिया देवी अचेत अवस्था में गिर गयी. इस घटना को देखकर आसपास के लोगों ने उसे रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
संबंधित खबर
और खबरें