बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित

खरौंधी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम अचानक मौसम के बदलने तथा तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया.

By DEEPAK | May 31, 2025 11:00 PM
an image

खरौंधी. खरौंधी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम अचानक मौसम के बदलने तथा तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े थे. लेकिन अचानक हुई बारिश से दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी. कई दुकानों का सामान भिंग गया, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ. ग्राहक भींगते हुए इधर-उधर भागते नजर आये और देखते ही देखते बाजार लगभग खाली हो गया. बारिश के साथ बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. जिससे लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर फिसलन और कई स्थानों पर जलजमाव से आवागमन भी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. लेकिन अचानक हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. हालांकि यह राहत दुकानदारों के लिए नुकसानदेह साबित हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version