बच्ची की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा

बच्ची की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा

By SANJAY | April 14, 2025 10:01 PM
feature

गढ़वा.

सदर अस्पताल में सोमवार को स्पेसल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में छह दिन की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनकी उग्रता देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा-बूझकर उन्हें शांत कराया. बताया गया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी जाहिद खान की पत्नी बेबी खातून को नौ अप्रैल को दिन के 11 बजे गढ़वा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसी दिन 12.26 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची काफी सुस्त थी. आरोप है कि ड्यूटी पर उपस्थित नर्स सोनी कुमारी व विजय राम ने उससे पांच हजार रु की मांग की. परिजनों ने किसी तरह से नर्स को तीन हजार रु दिये. लेकिन इससे नर्स नाराज हो गयी और बिना बच्ची को पोंछ कर साफ किये परिजनों को दे दिया. इसके बाद परिजनों ने एक सहिया के सहयोग से बच्ची को स्वयं पोंछकर उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया. बच्ची का इलाज चल रहा था.

बच्ची का हाथ तोड़ देने का आरोप : परिजनों का आरोप है कि बच्ची का हाथ लापरवाही के कारण तोड़ दिया गया था. इसके बाद ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक को परिजनों ने दिखाया, तो उन्होंने कहा कि बच्चा के हाथ का एक्सरे करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. तब परिजनों ने कहा कि उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाये. लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार को उसे छुट्टी दे दी जायेगी. इधर सोमवार को करीब आठ बजे जब परिजन बच्ची को देखने गये, तो बच्ची मृत पायी गयी.

आरोपी नर्सों पर कार्रवाई की जायेगी : सिविल सर्जनघटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दोषी नर्सों पर कार्रवाई की जायेगी तथा उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल से हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version