जल्द शुरू होगा वंशीधरनगर उपकारा : डीसी

शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने वंशीधर नगर स्थित उपकारा (सब-जेल) का निरीक्षण किया

By DEEPAK | July 19, 2025 10:11 PM
feature

गढ़वा.

शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने वंशीधर नगर स्थित उपकारा (सब-जेल) का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति, सुरक्षा मानकों, जल-विद्युत आपूर्ति, कैदियों के आवासीय प्रावधानों एवं मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की.उपायुक्त ने जेल परिसर के सभी वार्डों का स्वयं निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये .उन्होंने कहा कि वंशीधर नगर के उपकारा को शीघ्र चालू किया जायेगा ,ताकि जिला में कारागार प्रबंधन और अधिक व्यवस्थित एवं प्रभावी हो सके, साथ ही, कारा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अभियंताओं को हिदायत दी गयी. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आगामी वर्ष की शुरुआत से उपकारा को पूरी तरह से संचालन में लाने का लक्ष्य रखा गया है.इस निरीक्षण के बाद उपायुक्त श्री यादव ने गढ़वा-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच -39) पर झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा स्थित बिलासपुर चेकपोस्ट का भी दौरा किया. डीसी ने सीमावर्ती क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, निगरानी तंत्र एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. डीसी ने निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सतत मजबूत बनाये रखा जाये. संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी और वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाये ताकि राज्य की सीमाओं पर कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे. इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह जेल अधीक्षक गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version