युवती को बचाने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प

युवती को बचाने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प

By SANJAY | June 12, 2025 9:13 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

नगर उंटारी थाना के मंगरदह गांव में सूचना मिलने पर एक युवती को संरक्षण देने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झपड़ हो गयी. इसमें पुलिस के कुछ जवान चोटिल हो गये. इस घटना में गांव के छह लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है. वहीं मारपीट में घायल युवती को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विदित हो कि ओड़िशा के यमुना विभार नाम की लड़की करीब डेढ़ वर्ष पहले मंगरदह गांव आकर अपने प्रेमी दीपू कुमार रवि के घर आकर रह रही है. गुरुवार की सुबह दीपू के घर के लोग यमुना के साथ मारपीट कर उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे. मारपीट में यमुना गंभीर रूप से घायल हो गयी है. इसकी सूचना मिलने पर नगर उंटारी थाना से एसआइ संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगरदह गांव पहुंची थी. वह घायल युवती को सुरक्षा को लेकर दीपू के घर वाले से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर नगर उंटारी पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मंगरदह पहुंचे और मामला शांत कराया. साथ ही पुलिस पर हमला करनेवाले ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया. पुलिस घायल यमुना का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करा रही है. साथ ही हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रही है.

इस बीच जनवरी 2024 में यमुना को दीपू के घर के अन्य सदस्यों से जानकारी मिली कि वह किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है. उसके बाद उसने जब दीपू से फोन से बात की, तो उसने उससे शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद यमुना सात मार्च 2024 को प्रेमी दीपू के घर मंगरदह गांव पहुंच गयी. लेकिन तब दीपू के घरवालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया था. इसके कुछ दिन बाद वह फिर लौट कर मंंगरदह गांव आ गयी. इसके बाद से वह यह कहकर यहीं रहने लगी कि जबतक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह यहीं रहेगी. तब से वह दीपू के घर ही रह रही थी. इधर इस बीच दीपू ने अन्यत्र शादी कर ली. अब उसका एक बच्चा भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version