पृथ्वी की रक्षा सावधानी पूर्वक करने की जरूरत

पृथ्वी की रक्षा सावधानी पूर्वक करने की जरूरत

By SANJAY | April 22, 2025 9:18 PM
feature

गढ़वा.

शहर के बीएनटी संत मैरी स्कूल में हमारी शक्ति हमारा ग्रह थीम के साथ विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. यह आयोजन विद्यालय के सीनियर तथा जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान मदर तेरेसा हाउस की अध्यक्षता में की गयी. प्रार्थना सभा की शुरुआत करते हुए नौंवी कक्षा के छात्र मोहम्मद समीर आलम ने कहा कि पृथ्वी दिवस पहली बार सन 1970 में एक छोटे से पर्यावरण आंदोलन के रूप में मनाया गया था. बाद में यह विश्व स्तर पर आयोजित होने लगा. इस आंदोलन ने लाखों लोगों को पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे ग्रह को हमें बचाना है. कोई और हमारे लिए यह काम नहीं कर सकता, बल्कि हमें ही पृथ्वी को बचाना होगा. कक्षा सातवीं की छात्रा अनुष्का ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कविता पाठ किया. इसके बाद कक्षा सातवीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी तथा आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रश्नोतरी, पर्यावरण संरक्षण शपथ तथा संदेशात्मक नाटक की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि हमें ग्रहों की रक्षा बहुत ही सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता है. ताकि आने वाला कल हमसे दूर न हो. विद्यालय के अकादमी कैलेंडर के मुख्य गतिविधि के रूप में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किये. मौके पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसी कड़ी में विद्यालय विद्यार्थियों एवं समाज के बीच जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version