गढ़वा जिले में अगले तीन दिनों तक गर्मी बनी रहेगी एवं मौसम लगभग साफ रहेगा. परंतु कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के छींटे पड़ सकते हैं. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून से मौसम बदलने के साथ अच्छी बारिश के संकेत हैं. फिलहाल दिन का तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच एवं रात का 26 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
निचली जमीन में उर्वरकों की मात्रा डेढ़ गुनी करें : डॉ अशोक ने कहा कि निचली जमीन में उर्वरकों की मात्रा डेढ़ गुनी कर दें. खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के दूसरे-तीसरे दिन पेंडीमेथिलिन 40 से 50 मिलीलीटर 15 लीटर पानी में घोलकर प्रति कट्ठा की दर से खेत में छिड़काव करें. पुनः बुवाई के 20 से 25 दिनों बाद बिस्पाइरीबेक सोडियम लगभग 4 ग्राम 10 लीटर पानी में घोलकर प्रति कट्ठा की दर से छिड़काव करें. नर्सरी तैयार होने पर बैंगन एवं मिर्च की रोपाई करें. साथ ही उन्होंने फलदार पौधों को लगाने के लिए बनाये गये गड्ढों में अब रोपाई का कार्य शुरू करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है