गढ़वा में 15 जून से बदलेगा मौसम : डॉ अशोक

गढ़वा में 15 जून से बदलेगा मौसम : डॉ अशोक

By SANJAY | June 9, 2025 9:58 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिले में अगले तीन दिनों तक गर्मी बनी रहेगी एवं मौसम लगभग साफ रहेगा. परंतु कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के छींटे पड़ सकते हैं. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून से मौसम बदलने के साथ अच्छी बारिश के संकेत हैं. फिलहाल दिन का तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच एवं रात का 26 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

निचली जमीन में उर्वरकों की मात्रा डेढ़ गुनी करें : डॉ अशोक ने कहा कि निचली जमीन में उर्वरकों की मात्रा डेढ़ गुनी कर दें. खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के दूसरे-तीसरे दिन पेंडीमेथिलिन 40 से 50 मिलीलीटर 15 लीटर पानी में घोलकर प्रति कट्ठा की दर से खेत में छिड़काव करें. पुनः बुवाई के 20 से 25 दिनों बाद बिस्पाइरीबेक सोडियम लगभग 4 ग्राम 10 लीटर पानी में घोलकर प्रति कट्ठा की दर से छिड़काव करें. नर्सरी तैयार होने पर बैंगन एवं मिर्च की रोपाई करें. साथ ही उन्होंने फलदार पौधों को लगाने के लिए बनाये गये गड्ढों में अब रोपाई का कार्य शुरू करने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version