सड़कें बनी, तो सूरत बदल गयी जरही पंचायत की

सड़कें बनी, तो सूरत बदल गयी जरही पंचायत की

By SANJAY | May 4, 2025 8:47 PM
feature

डंडई.

डंडई प्रखंड के जरही में छह पंचायतों को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने जरही पंचायत की तस्वीर बदल गयी है. करीब एक वर्ष पूर्व यहां के सड़क की स्थिति काफी दयनीय थी. जरही बाज़ार से तसरार पंचायत को जोड़नेवाली सड़क, जरही बाजार से झोतर पंचायत को जाने वाली सड़क, जरही से पचौर, लवाहीकला पंचायत व बैलाझखड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क तथा जरही पंचायत से गेरुआ पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण किया जा चुका है. इससे जरही पंचायत वासियों को दूसरे पंचायत सहित जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत हो गयी है. ग्रामीण संदीप कश्यप व जमुना प्रसाद रवि ने बताया कि जरही बाज़ार से तसरार पंचायत जानेवाली सड़क बन चुकी है. जरही चारमुहान से एआडी स्कूल तक तथा जरही बाजार से देवगाना स्टैंड और देवगाना हाई स्कूल होते हुए बैलाझखड़ा गांव डंडई पंचायत जाने वाली तथा जरही से लवाहीकलां और पचौर पंचायत को जोड़ने वाली कच्ची सड़क का कालीकरण कार्य पूरा हो चुका है. यह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. इधर लगमा फोर लेन सड़क से एक डबल लें सड़क बनी है, जो झोंतर व जरही होते हुए तसरार तक बनी है और गढ़वा चिनिया मार्ग में जुड़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पंचायत में बने अधिकतर सड़कें पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था, जो इन दोनों सभी कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि गली-मोहल्ले की छोटी सड़कों को छोड़कर पंचायत के मुख्य सभी सड़कें बन चुकी है. वर्तमान विधायक अगर गांव की गली मुहल्ले की सड़कों पर संज्ञान लेंगे, तो पंचायत के सभी सड़कें बन जायेगी और क्षेत्र के जनता को बरसात के मौसम में कीचड़ युक्त सड़क में आवागमन में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version