डायन-बिसाही के आरोप में महिला के साथ मारपीट

डायन-बिसाही के आरोप में महिला के साथ मारपीट

By SANJAY | March 24, 2025 9:01 PM
an image

गढ़वा. बरडीहा के लावाचंपा गांव निवासी रामसागर रजवार की पत्नी कुंती देवी को डायन बिसाही के मामले में पीटकर घायल कर दिया गया. मझिआंव रेफरल अस्पताल में उसके प्राथमिक इलाज के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल कुंती ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के दौरान उसके पटिदार राधेश्याम रजवार, पत्नी सावित्री देवी, पुत्र राजा रजवार व पुत्री पूनम देवी ने मिलकर उसके साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट की. उनका आरोप था कि पूनम पर उसने डायन-बिसाही कर उसके घर में अशांति ला दिया है. मारपीट के बाद उसके परिजनों ने उसे बरडीहा थाना लाया, जहां से इंज्यूरी काटकर इलाज के लिये भेज दिया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पूनम देवी की जब भी तबीयत खराब होती है, तो उसके पटिदार कहते हैं कि कुंती देवी ने ही भूत-प्रेत का साया लगा दिया है. इस मामले में कुंती देवी ने प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version