महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

By SANJAY | April 1, 2025 8:38 PM
feature

गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक इन दिनों मरीजों का बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को ऐसी ही घटना सामने आयी है. इसमें प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. मृतका विशुनपुरा थाना क्षेत्र के संध्या गांव निवासी पिंटू पासवान की पत्नी कंचन देवी (25) बतायी गयी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह तीन बजे कंचन को रमना स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. वहां सुबह आठ बजे उसका सामान्य प्रसव हुआ. प्रसव के 40 मिनट बाद कंचन देवी की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद ड्यूटी पर उपस्थित नर्स उसका बेहतर इलाज करने के बजाय उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल ला रहे थे, इसी क्रम में कंचन देवी की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि यदि चिकित्सक व नर्स के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित इलाज किया जाता, तो कंचन की जान बच सकती थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version