महिला से 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन की ठगी

महिला से 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन की ठगी

By SANJAY | April 28, 2025 9:34 PM
an image

खरौंधी. खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव में एक महिला से 10 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन की ठगी हो गयी है. महिला ने सोमवार को खरौंधी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मझिगावां निवासी श्यामलाल साह की पत्नी मानमती देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे एक युवक बाइक से आया और अपना नाम परमेंदर साह बताया. उसने बताया कि पूर्व विधायक ने उन्हें भेजा है. उन्होंने जो चापाकल के लिए आवेदन दिया था, वह स्वीकृत हो गया है. 25 हजार रुपये लेकर भवनाथपुर में रजिस्ट्रेशन करवाने चलना है. इस पर मानमती देवी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है. घर में सिर्फ पांच हजार रुपये हैं. इस पर उस व्यक्ति ने पैसा जल्दी व्यवस्था कर भवनाथपुर चलने को कहा और चला गया. कुछ देर बाद वेह और उसका बेटा भवनाथपुर पहुंचे, तो वह उनलोगों के पास आकर अपने बाइक से उन्हें श्रीवंशीधर नगर कचहरी ले गया. वहां उसने पांच हजार रुपये उनलोगों से लिया तथा और पैसा मांगने लगा. इस दौरान उसने बहियार मोड़ के संदीप कुमार नामक सीएसपी संचालक का फोन-पे नंबर दिया. मजबूरन उसने अपने दामाद से पांच हजार रुपये और मांगकर संदीप कुमार के खाता में पैसा डलवा दिया. इसके बाद उसने कहा कि उसकी मोबाइल में ओटीपी आयेगा और मोबाइल ले लिया. इसके बाद मोबाइल लेकर वह भाग गया. पूरे दिन वे लोग श्री वंशीधर नगर में उसके आने का इंतजार करते रहे. लेकिन वह वापस नहीं आया और न उससे बात हुई. बेटी की शादी रुक जायेगी : मानमती देवी ने रोते हुए बताया कि उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है. सात जून को उसके घर में बेटी की शादी है. यदि उसे पैसा नहीं मिला, तो बेटी की शादी रुक जायेगी. सोमवार को खरौंधी थाना में आवेदन देकर उसने कार्रवाई की मांग की हूै. आवेदन मिलने पर ही होगी कार्रवाई : वहीं इस संबंध में खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. यदि महिला के साथ किसी तरह का ठगी हुई है और उसने थाना में आवेदन दिया है, तो इसकी जांच कर वह कार्रवाई करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version