मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव स्थित अपने मायके से 24 मार्च 2025 को नंदोई के साथ भागी महिला नजमा खातून (23 वर्ष), पिता इंतखाब खान को पुलिस ने उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिला के थेलकलोई थाना से बरामद किया गया है. इस मामले में उक्त महिला की माता नईमा बीबी ने मझिआंव थाना में चंदना गांव निवासी राजा टेंट हाउस के मालिक जिया उल असफाक पर अपहरण करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि नजमा किसी और के साथ भागी थी. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सेल के माध्यम से महिला को बरामद कर लिया. इस संबंध में जिया उल अशफाक ने बताया कि नईमा बीबी नेउनकी साफ छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जिसका पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया.
पहले भी भाग चुकी थी महिला : थाना प्रभारीइस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त महिला छह माह पहले भी अपने नंदोई के साथ भागी थी. इसी आधार पर उसकी खोज कर उसकी बरामदगी की गयी. महिला अपने नंदोई के साथ ही रहने की बात कह रही है. वह अपनी ससुराल जाने को तैयार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है