रविवार को डंडई प्रखंड क्षेत्र के लवाहीकला पंचायत भवन के सभागार में जन सहभागी केंद्र गढ़वा के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और कृषकों को आय सृजन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. किसानों को आय वृद्धि, विभिन्न व्यवसाय और कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. महिलाओं को कस्टम ज्वैलरी, मुर्गी पालन, सिलाई कढ़ाई, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया. बताया गया कि प्रशिक्षण के माध्यम से भू-जल का स्तर ऊपर उठाते हुए किसानों के लिए तालाब का निर्माण कर सिंचाई का पानी की व्यवस्था संस्था की तरफ से करायी जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नर्सरी (पेड़) लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. उन्हें केंद्र के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इस दौरान संस्था के सदस्य सुनील कुमार गौतम ने मंगरदाहा जलछाजन परियोजना के उद्देश्यों और इसके तहत किये जा रहे कार्यों के बारे लोगों को बताया. जन सहभागी केंद्र गढ़वा के पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आय सृजन गतिविधियों पर प्रशिक्षण विभिन्न आय स्रोतों को विकसित करने, छोटे व्यवसाय शुरू करने और मौजूदा व्यवसायो को बढ़ाने के वास्ते लावाहीकलां गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और किसानों में जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कृषकों को जल प्रबंधन, मृदा संरक्षण, वनस्पति संरक्षण और स्थानीय समुदायों की भागीदारी की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान संस्था से जुड़े नाबार्ड मंगरदाहा जल छाजन परियोजना के प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी, सचिन रामप्यारी राम,नगीना परहिया रमाशंकर चौबे, मिथिलेश कुमार सिंह, सुमन देवी, चांदनी देवी, प्रतिमा विश्वकर्मा, कमला देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, नगीना परहिया, संजू देवी, सविता देवी, संदेश राम, अक्षय राम, राम अवतार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है