महिला विकास समिति ने पत्रकार को किया सम्मानित

महिला विकास समिति ने पत्रकार को किया सम्मानित

By Akarsh Aniket | July 27, 2025 9:33 PM
an image

गढ़वा. महिला विकास समिति ने स्थानीय मथुरा बांध मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक को सम्मानित किया. महिला समिति की ओर से अध्यक्ष वीणा अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीणा शर्मा, सचिव मीना देवी, उपसचिव सविता शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर व पौधा भेंटकर पत्रकार को सम्मानित किया. इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला वक्ताओं ने कहा कि विनोद पाठक के मार्गदर्शन में विगत 1990 के दशक में महिला विकास समिति का गठन स्वर्गीय सुभद्रा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया था. तबसे यह समिति विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समिति को जागृत करने और उसे आगे बढ़ाने में विनोद पाठक की अहम भूमिका रही है. खासकर अपने पत्रकारिता के दौरान उन्होंने महिलाओं की आवाज को मुखर ढंग से समाज के बीच रखने का काम किया है. विनोद पाठक ने कहा कि समाज में जिस तरह से आज भोगवादी संस्कृति में महिलाओं को परोसा जा रहा है, वह काफी चिंता का विषय है. महिलाओं को फिर से संस्कार परंपरा स्थापित कर समाज को पतन में जाने से बचाना होगा. इस अवसर पर महिला विकास समिति की सुषमा केसरी, अंजू शर्मा, शकुंतला केसरी, श्वेता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, मीना केसरी, ललिता केसरी, गायत्री केसरी, शिल्पी कृष्णन, अंजलि कृष्णन, सानिया कृष्णन सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का समापन महिलाओं ने सावन महोत्सव के साथ किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version