विश्व पर्यावरण दिवस एक प्रतिज्ञा है : डीस

विश्व पर्यावरण दिवस एक प्रतिज्ञा है : डीस

By SANJAY | June 7, 2025 9:46 PM
an image

गढ़वा.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय परिसर में गुरुवार को पौधारोपण किया. एकल अभियान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पौधारोपण के दौरान डीसी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें अपने पर्यावरण के प्रति सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेवारियों की याद दिलाता है. यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि प्रतिज्ञा है. हमें खुद को स्वस्थ और पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास करना होगा. इससे हमारा भविष्य बेहतर और टिकाऊं होगा. उन्होंने कहा कि आज हम लोग पर्यावरण दिवस मना रहे हैं. हमें यह सोचना होगा कि हम प्रकृति से क्या ले रहे हैं और बदले में उसे क्या दे रहे हैं. हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे और अन्य जीव जंतु हमारे जीवन का आधार हैं. इन सबको स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमें सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर एकल अभियान के अध्यक्ष डॉ पातंजली केसरी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का विषय प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना है. इस दिशा में कार्य करने के लिए हमें प्लास्टिक से होने वाले कचरे और उसके हानिकारक प्रभाव को पूरी तरह रोकना होगा. उन्होंने कहा कि वनों की कटाई, नदियों को दूषित होना, जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या आज हमारे समक्ष उत्पन्न हो गई है. पर्यावरण के साथ हमारा स्वास्थ्य और भविष्य भी प्रभावित हो रहा है. हर व्यक्ति अपने छोटे प्रयास से व्यापक बदलाव ला सकता है. यदि हम सब मिलकर बिजली की बचत करें, पानी का सही उपयोग करें, प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल कम करें या बिल्कुल न करें तथा अपने आसपास पेड़-पौधे लगायें, तो हमारी आनेवाली पीढ़ी बेहतर और खुशहाल जीवन जी सकेगी. मौके पर सियाराम शरण वर्मा, जितेंद्र यादव, राजू यादव, अब्दुल मन्नान, इश्तियाक रजा व संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version